ट्रेन में बम की सूचना पर अफरा-तफरी, फर्जी आईडी से ली सिम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 07:56 AM (IST)

अजमेर। यहां स्टेशन पर ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी से हडक़ंप मच गया। मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी ने पुलिस व ख़ुफिय़ा एजेंसियों की मशक्कत करा दी। इसके लिए अजमेर स्टेशन पर करीब पांच छंटे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दरअसल, अजमेर स्टेशन पर खड़ी मुजफ्फरपुर-पोरबंदर को धमाके से उड़ाने का फोन मंगलवार को जीआरपी कंट्रोल रूम पर आया। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और बम की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया और अलर्ट जारी किया गया। बम की सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ व अन्य एजेंसियों ने स्टेशन का चप्पा-चप्पा छान मारा। इस दौरान पुलिस ने डॉग स्क्वायड से भी सबकी तलाशी ली। पुलिस ने हर उस चीज की तलाशी ली जो आपत्तिजन स्थिति में लगी। पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद ट्रेन को रवाना किया, इसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि पुलिस को कुछ समय बाद ही जिस सिम से फोन आया उसे ट्रेस करा उसका पता चल गया। वह धोला भाटा निवासी लडक़ी रेलवे थाने पहुंच गई। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया गया कि अन्य व्यक्ति ने फर्जी आईडी लगाकर सिम ली है। पुलिस अब जिसने फोन किया है, उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने अलवर से आबूरोड स्टेशन तक अलर्ट जारी किया है।

साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह