बमनौली में संदिग्ध दिखे, पुलिस की कड़ी तलाश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 11:05 PM (IST)

यमुनानगर। कस्बा बिलासपुर के गांव बमनौली में देर शाम दो संदिग्ध युवको को जंगलों के पास खेतों में देखा गया दोनों युवक सिख थे। दोनो के हाथो में स्टेनगन बताई जा रही है गांव के सरपंच को जब इस मामले में पता चला तो एसएचओ अपने साथ पुलिस कर्मचारियेां को लेकर गांव बमनौली के खेतों में पहुंचे।
सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो

खेतों की जांच के साथ साथ आसपास के लोगो से भी पूछताछ की एक तरफ यहा गांव के लोग दो संदिग्ध लोगो के देखे जाने के बाद दहशत में है तो वही पुलिस दबी जुबान में इन संदिग्ध लोगो को शिकारी भी मान रही है। पुलिस के अनुसार नदी के आस पास जो गांव है वहां सिख धर्म के लोग काफी है। ऐसे में हो सकता है कि वही लोग ऐसे जंगलों में शिकार के लिए आए हो लेकिन पुलिस वही इस मामले को ढीले हाथे नही ले रही।

ऐसे में यहा गांव में सुरक्षा एंजेसिया भी पहुंची थी तो वही पुलिस ने इस मामले में जगह जगह नाके लगाकर चैकिंग करने में भी जुट गई है क्योंकि ग्रामिणों ने जो देखा उसे पुलिस भी इंकार नही कर रही। ऐसे में पुलिस उन संदिग्ध लोगों की तलाश में जुट गई है जो बमनौली के खेतों में देखे गए।



बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

दो वही देर शाम से जब से गांव के लोगो ने दो संदिग्ध के देखे जाने की जानकारी मिली है तब से लोग अपनी सुरक्षा के लिए हाथो में डंडे आदि लेकर भी खेतों में पहुंचे थे और गन्ने की खेत को खंगाला भी लेकिन गांव के हाथ कुछ नही लगा जबकि पुलिस के आकर खेतों का मुआयना करने के बाद भी सुरक्षा एजेंसियों ने गांव में पैनी नजर बना ली है फिलहाल गांव के लोगो के चेहरे पर डर का साया साफ देखने को मिल रहा है ऐसे में पुलिस भी इस पूरे मामले में नजर बनाए हुए है और स्वाल यही उठाए जा रहे है कि आखिरकार यह संदिग्ध थे कौन क्योंकि अगर आसपास के गांव के होते तो वह खेतों में क्यों छिपते जबकि दूसरा बडा सवाल यह है कि गांव के लोगो ने जो पुलिस को बताया था उनके अनुसार दोनो के हाथों में स्टेनगन थी और ऐसे में स्टेनगन पुलिस के हाथो में ही दिखाई देती है लेकिन स्वाल उठता है कि आखिरकार वह थे कौन जिन्हें देखकर गांव के लोग दहशत में आ गए है।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज