राजामौली के बाद ‘मोदी’ के मंत्री को पता है कटप्पा ने बाहुबली...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 11:11 PM (IST)

ऐसा लगता है राजामौली को पता है दर्शकों में अपनी फिल्म को किस तरह से चर्चित रखा जा सकता है। उनकी प्रचार कंपनी इस काम का बखूबी कर रही है। विशेषकर उत्तर भारत में जहाँ पर ‘बाहुबली-2’ का क्रेज दर्शकों में बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत में राजामौली की पिछली फिल्म को जबरदस्त कामयाबी मिली थी, ऐसा लगता है अब वे उससे कहीं आगे जाना चाहते हैं। ऐसे में वे हिन्दी भाषी क्षेत्रों में अपनी फिल्म का भरपूर प्रचार कर रहे हैं। बाहुबली-2 आगामी वर्ष 28 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।
कटप्पा ने बाहुबली को क्यो मारा? ये सवाल अभी तक अधिकतर लोगों के दिमाग में घूम रहा है। लेकिन अब सुनने में आया है कि मोदी सरकार के एक मंत्री को पता चल गया है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। बाहुबली:द बिगनिंग के निदेशक एस.एस. राजमौली के बाद केंद्रीय राज्य सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ऐसे दूसरे शख्स हैं होंगे जिन्हें यह पता है कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’?


सनी लियोनी की डाक्यू​मेंट्री जल्द आएगी सामने, पति डेनियल हैं नाखुश

सोमवार (28 नवंबर) को गोवा स्थित पणजी में 47वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान राठौड़ ने बताया कि राजमौली ने उनको यह राज बताया कि कटप्पा ने बाहुबली ने क्यों मारा? राठौड़ ने राजमौली से अच्छी फिल्म बनाने के लिए शुक्रिया कहा तथा साथ ही कहा कि आपने मुझे यह बताया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इसके लिए आपका धन्यवाद।


ये हैं Same To Same...,जो देखे हो जाए कंफ्यूज़

राठौड़ ने आगे कहा कि यह कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है कि क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मारा क्योंकि सरकार हर बात जानती है और वो ये भी जानते हैं कि सरकार हर चीज अच्छी तरह से राज रख सकती है। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी को लेकर कहा कि कैशलेस समाज से आंतकवाद से ही नहीं बल्कि चोरी और डकैती से भी बचा जा सकता है। फिल्म इंडस्ट्री को लेकर उन्होंने कहा कि यहां कालाधन इस्तेमाल नहीं होता।
बॉलीवुड में नंबर 1 पर लेकिन इस लिस्ट से अभी भी गायब!