जयपुर शहर में बनेंगे स्मार्ट पार्किंग स्थल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 11:03 PM (IST)

जयपुर। जयपुर शहर में नगर निगम जयपुर व यातायात पुलिस द्वारा संचालित 40 से अधिक पार्किंग स्थलों को ‘स्मार्ट पार्किंग स्थलों’ के रूप में विकसित करने का कार्य अगले वर्ष एक जनवरी से शुरू होगा। यह निर्देश जयपुर स्मार्ट सिटी के बोर्ड की चतुर्थ बैठक में प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग डॉ. मनजीत सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को दिए।

बैठक में स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं स्मार्ट सिटी जयपुर के अध्यक्ष डॉ. मनजीत सिंह ने स्मार्ट सिटी परियोजना में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बैठक की कार्य सूची में निर्धारित स्मार्ट सिटी जयपुर की प्रदत्त पूंजी को एक लाख रुपए से बढ़ाकर दौ सो करोड़ रुपए किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर जयपुर स्मार्ट सिटी के सदस्य, जयपुर नगर निगम के आयुक्त हेमन्त गैरा, कलेक्टर जयपुर सिद्धार्थ महाजन, पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी जयपुर संदेश नायक, निदेशक नगरीय केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के निदेशक आर.के. सिंह, रूडसिको के कार्यकारी निदेशक मुनीश गर्ग, प्रबंध निदेशक जेसीटीसीएल आकाश चौधरी, वेबकॉस के सलाहकार, स्मार्ट सिटी परियोजना के सलाहकार व जयपुर स्मार्ट सिटी के तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज