रोजगार उद्यमिता शिविर सम्पन्न

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 9:12 PM (IST)

करौली। कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान एवं जिला प्रशासन करौली की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेला जिला मुख्यालय पर स्थित जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) परिसर में एक दिवसीय मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता श्वििर आयोजित किया गया। शिविर में 600 से अधिक युवाओं ने भाग लिया ।

जिला रोजगार अधिकारी जगदीश नारायण निर्वाण ने शिविर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नियोक्ताओं से अपेक्षा की कि वे अपनी कम्पनियों के बारे में आषार्थियों को पूर्ण जानकारी प्रदान करें, ताकि युवा बिना किसी संषय के आपकी कम्पनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकें। उन्होंने बताया कि षिविर में प्रारम्भिक चयन 125 का स्वरोजगार, एवं प्रषिक्षण मार्गदर्षन 454 आशार्थियों को दिया गया। अतिथि महानुभावों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।


साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?