संसद का वीडियो,भगवंत मान दोषी करार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 9:05 PM (IST)

नई दिल्ली। किरीट सोमैया समिति ने आप सांसद भगवंत मान को संसद की सुरक्षा की वीडियोग्राफी से मामले में दोषी पाया है। इस मामले में सर्वसम्मति से सरकार ने फैसला किया। अब इस मामले में मान को सांकेतिक सजा देने की सिफारिश होगी।

बुधवार को यह समिति स्पीकर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति के सदस्यों में से कुछ ने कहा कि मान को पहले ही डेढ सत्र में बाहर रखा जा चुका है। ऎसे में सांकेतिक सजा देने का सुझाव दिया गया। इस सिलसिले में भगवंत मान ने प्रधानमंत्री को समिति के सामने बुलाने की अपनी मांग वापस ले ली (मान ने कहा था कि पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान से जांच दल बुलाने के लिए पीएम के खिलाफ भी कार्रवाई हो)। समिति के सामने अपने आचरण के लिए माफी मांगी।

उल्लेखनीय है कि संसद भवन का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान के खिलाफ संसद की सुरक्षा से खिलवाड के मामले में जांच समिति का गठन किया गया था।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?