नाभा जेल ब्रेक:दो जेल अधिकारी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 8:31 PM (IST)

पटियाला। नाभा जेल ब्रेक मामले में पुलिस ने फरार कैदियों की मदद करने के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें जेल के दो अधिकारी सहायक सुप्रिडेंट भीम सिंह , प्रमुख वार्डन जगमीत सिंह और नाभा में शगुन स्वीट्स के मालिक तेजिंदर शर्मा उर्फ़ हैप्पी है। इन तीनों पर 307,223, 224, 148, 149, 120-बी भादसं और आर्मज एक्ट 25,54,59 की गई विभिन्न धाराओं के तहत नाभा कोतवाली में मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया है।
एस एस पी पटियाला दफ्तर ने एक प्रेस बयान जारी कर ये जानकारी दी है। इस बयान में बताया गया है कि जेल में एक बड़ी साजिश के तहत हुए कांड में इन लोगों ने जेल तोड़ने और दोषियों की भागने में मदद करने के दोषी मानते हुए मामला दर्ज किया गया है। आरोपी तेजिंदर शर्मा मिठाई के डिब्बों में सामान जेल में पहुंचाता था और सहायक सुप्रोडेन्ट और प्रमुख वार्डन कैदियों तक सामान पहुँचाने में मदद करता था। अब देखना यह होगा की पुलिस द्वारा दर्ज मामले के बाद इन जेल के मुलाजिमों पर अदालत क्या फैसला सुनाती है।
सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो