सिखों की हिफाजत में आगे आई शिरोमणि अकाली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 7:35 PM (IST)

पटियाला। अफगानिस्तान, ईरान और इराक सहित कई मुस्लिम मुल्कों में रह रहे सिखों की हिफाजत के लिए शिरोमणि अकाली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आगे आई है। कमेटी केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से वहां की सरकारों के साथ संबंध कायम करेगी और जरूरी कदम उठाएगी। नोटबंदी को लेकर कमेटी के प्रधान प्रोफेसर बडूंगर ने कहा कि आरबीआई को कुछ और समय दिया जाना चाहिए। लेकिन उनके इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सिख समुदाय मेहनत कर स्वयं के साथ दूसरों का भी पेट भरता है। कांग्रेस के सूबा प्रधान कैप्टन अमरिन्दर सिंह की ओर से शिरोमणी कमेटी पर काले धन को सफेद करने के आरोपों पर प्रो. बडूंगर ने कहा कि उसको अपनी राजनीति के लिए कम से कम गुरू घर को तो क्षमा कर देना चाहिए।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह