अध्यापकों ने दी विधानसभा के घेराव की चेतावनी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 7:15 PM (IST)

अजमेर। राजस्थान के पातेय वेतन पर कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक और प्रधानाध्यपक 2009 और 10 ने मंगलवार को नियमित व पदोन्नत करने की मांग पर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा अजमेर मंडल कार्यालय पर धरना दिया। अध्यापकों ने प्रदर्शन कर उपनिदेशक को ज्ञापन दिया।

संयोजक दिनेश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठता के आधार पर तृतीय श्रेणी अध्यापकों की पदोन्नति उच्च माध्यमिक विद्यालय में की गई थी। जिसे वर्तमान सरकार द्वारा नियमित करने के स्थान पर पदावनत किया जा रहा है, जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि सरकार कोर्ट का भी अनादर कर रही है।

राजस्थान उच्च न्यायालय ने सत्र 2009 और 2010 में लगे पातेय वेतन वरिष्ठ अध्यापक और प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय को सर्वोच्च प्रथमिकता देने की बात कही है। इन्हीं मांगो को लेकर उपनिदेशक को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज