स्पेशल बच्चों ने मन की आकृति को रंगों से दिया रूप

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 5:06 PM (IST)

जयपुर। शुभदा संस्थान की ओर से संचालित स्पेशल स्कूल में मंगलवार को बच्चों की पेंटिंग वर्कशॉप ‘ट्रयू आर्ट बाय ट्रयू हार्ट’ का आयोजन किया गया। स्पेशल बच्चों की यह आर्ट वर्कशॉप ‘जयपुर आर्ट समिट’ की देखरेख में आयोजित की गई।

विशेष बच्चों ने इस वर्कशॉप को इंज्वाय करते हुए रंगों से अठखेलियां की। अपने मन की आकृति और अपने मन के रंग, चित्रांकन के नियमों से हटकर एक अल्हड़ व खुशी भरी अद्भुत रचना करते नन्हें रचनाकार। स्पेशल बच्चों की मासूमियत से भरी कृतियों के रंग बार-बार पिकासो के उस कथन की याद दिला रहे थे कि ‘चित्र सिद्धान्त के अनुरूप चित्रांकन करना हमेशा से सरल था, लेकिन जब बच्चों की तरह चित्र बनाने की शुरुआत की तो बहुत कठिन साधना साबित हुई’।


खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा

दुनिया के माने हुए चित्रकार की कठिन साधना इन बच्चों के जरिये सरलतम रूप में कागजों पर रंगबिरंगी आकृति का रूप लेती रही। लगा मानों कई पिकासो एक साथ आकर कला रचना में जुट गए हैं। स्पेशल बच्चों की यह आर्ट वर्कशॉप कला जगत में तेजी से उबरते जयपुर आर्ट समिट की देखरेख में आयोजित की गई थी। वर्कशॉप में तैयार कुछ रचनाएं जयपुर आर्ट समिट के चौथे एडीशन में 7 से 11 दिसम्बर तक जयपुर स्थित रवीन्द्र मंच पर प्रदर्शित की जाएंगी।
माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर