खेलकूद तनाव मुक्ति का बेहतर माध्यम : मुख्य सचिव

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 4:25 PM (IST)

जयपुर। मुख्य सचिव ओ.पी. मीना ने कहा है कि खेलकूद तंदुरुस्ती एवं तनाव मुक्ति का सबसे बेहतर माध्यम है। खेलकूद में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता, ये हमें स्वस्थ रहकर समय का सदुपयोग करने की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है। शिक्षा प्राप्त करने की तरह ही खेलों में भाग लेने के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं होती।

मीणा मंगलवार को हरिश्चन्द्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएमरीपा) में कार्मिक विभाग के तत्वावधान में जयपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सी.एस. चैलेंजर कप टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अधिकारी खेलों को स्वयं अपनाएं, दूसरों को प्रेरित करें और खेलों को बढ़ावा देते हुए खेल सुविधाओं के विस्तार में योगदान दें। मुख्य सचिव ने कहा कि राजकीय सेवा में आने के बाद भी अधिकारी खेलकूद जैसी अपनी अभिरुचि से निरंतर जुड़े रहें तो वे सकारात्मक नजरिये से कार्य करते हुए बेहतर परिणाम दे सकते हैं।


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने प्रतियोगिता की रूपरेखा और भाग ले रही टीमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टेनिस के मुकाबले एचसीएमरीपा में तथा बैडमिंटन के मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को होगा तथा समारोह में विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।

बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

उद्घाटन समारोह के बाद मुख्य सचिव ओपी. मीणा ने टेनिस कोर्ट पर शॉट लगाकर स्पर्धा का शुभारम्भ किया। इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से युवा मामलात एवं खेल विभाग के प्रमुख शासन सचिव जे.सी. महान्ति, कार्मिक विभाग के सचिव भास्कर ए. सावंत सहित अतिथियों का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर पारस चन्द जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक रंजन, राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव नारायण सिंह सहित प्रतियोगिता मेें भाग लेने वाले अखिल भारतीय एवं राज्य सेवाओं के अधिकारियों सहित खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह