मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत संभाग स्तर पर बैठक लेंगी जलदाय मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 4:07 PM (IST)

जयपुर। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ‘मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान’ के दूसरे चरण में ज्यादा से ज्यादा धार्मिक ट्रस्टों और संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 30 नवंबर को उदयपुर और 1 दिसंबर को अजमेर में संभाग स्तर की बैठक लेंगी।

माहेश्वरी ने बताया कि बैठक में संभाग के सभी धार्मिक ट्रस्टों के प्रतिनिधियों सेचर्चा कर सहयोग लिया जाएगा। जिस तरह पहले चरण में धार्मिक ट्रस्टों और संगठनों ने अभियान के पहले चरण को सफल बनाया है उसी तरह दूसरे चरण में भी सरकार उनकी मदद लेगी।

उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं सभी धार्मिक संगठन वित्तीय मदद ही करें। वे अपने स्तर पर मशीनी मदद जैसे ट्रैक्टर, जेसीबी, ट्रक लगाकर अपना योगदान दे सकते हैं। चूंकि यह जनसहभागिता का काम है, ऐसे में जिन धार्मिक संगठनों से हम जुड़ नहीं पाएं वे भी हमें संपर्क कर अपना योगदान दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ‘मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान’ के तहत बनाए गए सबग्रुप्स में से एक ‘धार्मिक समन्वय ट्रस्ट प्रकोष्ठ’ का प्रभार जलदाय मंत्री के पास ही है।


जलदाय मंत्री ने गुलदाउदी प्रदर्शनी का किया शुभारंभ


माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर

जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में शुरू हुई दो दिवसीय गुलदाउदी प्रदर्शनी का शुभांरभ किया। इस दौरान उपकुलपति जेपी सिंघल, सिंडिकेट सदस्य और विधायक सुरेन्द्र पारीक के अलावा कई अन्य प्रोफेसर उनके साथ रहे। इस मौके पर माहेश्वरी ने कहा कि फूलों का जीवन से गहरा नाता है। खिले हुए फूल न केवल हमारी आंखों को सुकून देते हैं, बल्कि मन में भी सकारात्मकता का संचार करते हैं।
माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर