बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को ठगा गया- भाजपा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 3:46 PM (IST)

शिमला। पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता डा. राजीव बिन्दल ने कहा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मीडिया को दिए एक बयान में यह कह कर कि आज के युग में लाखों बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा सकता, प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवकों की भावनाओं से खिलावाड़ किया है। भाजपा नेता ने कहा कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाकायदा घोषणा पत्र जारी कर वादा किया था कि बेरोजगार युवाओं को 1000 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उस समय कांग्रेस ने घर-घर जा कर बेरोजगारों की सूचियां भी बनाईं, लेकिन सत्ता में आने पर सरकार अपना वादा भूल गई। डा. बिन्दल ने कहा कि जब जनता का वोट लेना था तो जोर-शोर से भत्ता देने की बात कही और अज जब सरकार का समय समाप्त होने जा रहा है तो मालूम हो गया कि बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा सकता। भाजपा नेता ने सवाल पूछा है कि पांच बार मुख्यमन्त्री रहे वीरभद्र क्या 2012 में भूल गए थे कि बेरोजगारी भत्ता दिया जाना सम्भव नहीं है? उन्होंने आरोप लगाया कि झूठे वादे करके कांग्रेस सरकार सत्ता में आई और बेरोजगारों को ठगा गया। प्रदेश के युवा सरकार से इसका बदला 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर लेंगे।
माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर