नाभा की घटना के बाद सुरक्षा में नजर आ रही है कमी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 2:36 PM (IST)

अमृतसर। नाभा जेल से कुख्यात आतंकियों के भागने के बाद पंजाब की जेलों में सुरक्षा कड़ी करने की बात कही जा रही है। प्रत्येक जेल के अंदर जाने वाले परिजनों की तलाशी की जा रही है। लेकिन अमृतसर जेल में सुरक्षा के इंतजाम कुछ खास नहीं है। अमृतसर की जेल लगभग 66 एकड़ में है। जेल में लगभग 3500 के करीब तस्कर और कुख्यात अपराधी है। जबकि जेल की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के जवानों की गिनती महज 170 है। इसके साथ ही 66 एकड़ में बनी इस जेल में महज आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वहीं अधिकारी कहते है कि जिल डॉग स्कवॉयड की टीम भी है। साथ ही रात्रि के समय जेल की सुरक्षा दीवारों पर लगे तारों में करंट भी प्रवाहित किया जाता है।


खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos