यमन: हौती,सालेह की एकपक्षीय सरकार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 1:43 PM (IST)

सना। यमन के शिया समूह हौती और इसकी सहयोगी पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह की पार्टी ने राष्ट्रीय मुक्ति सरकार के गठन की घोषणा की है। हौती नियंत्रित सरकारी समाचार एजेंसी सबा ने एक आधिकारिक बयान के हवाले से यह जानकारी दी है।

यह निर्णय हौती व सालेह के नियंत्रण वाली सर्वोच्च राजनीतिक परिषद द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के बाद अनुमोदित किया गया जिसे आधिकारिक राजपत्र पर भी प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया।

अब्दुलाजीज बिन सालेह के नेतृत्व वाली नई सरकार में सूचना मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय व गृह मंत्रालय सहित 42 मंत्रियों को शामिल किया गया है।


खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा