पाल्मीरास ने केपेकोएंसी को हरा जीता सेरी-ए खिताब

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 12:56 PM (IST)

रियो डी जनेरियो। पाल्मीरास ने रविवार को केपेकोएंसी को 1-0 से हराते हुए ब्राजीली सेरी-ए फुटबॉल चैम्पियनशिप खिताब रिकॉर्ड नौवीं बार जीत लिया है। इस क्लब ने 1994 में अंतिम बार यह खिताब जीता है। इस तरह उसने 22 साल के बाद फिर से ब्राजीली फुटबॉल में अपनी बादशाहत कायम की है।

पाल्मीरास के लिए मैच का एकमात्र गोल डिफेंडर फेबियानो ने 26वें मिनट में किया। पाल्मीरास ने सेरी-ए में एक मैच शेष रहते खिताब पर कब्जा जमाया है। यह पाल्मीरास के युवा स्ट्राइकर जीसस गेब्रियल के लिए इस सीजन का अंतिम मैच था। जीसस अब इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलेंगे। वह जनवरी में सिटी के साथ जुड़ेंगे।

ब्राजील के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जीसस ने अपने देश के लिए शुरुआती छह मैचों में पांच गोल किए थे। इस सीजन में जीसस ने पाल्मीरास के लिए कुल 12 गोल किए। पाल्मीरास ने अब सबसे अधिक बार ब्राजीली सेरी-ए खिताब जीता है। उसके खाते में नौ खिताब हैं। इस मामले में उसने सांतोस को पीछे छोड़ दिया है।

श्वेनस्टीगर के साथ करार चाहता है सांतोस



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के अग्रणी फुटबॉल क्लब सांतोस के कोच डोरिवाल जूनियर ने कहा है कि उनका क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए खेलने वाले दिग्गज जर्मन मिडफील्डर बास्तीयन श्वेनस्टीगर के साथ करार का इच्छुक है। ब्राजीली सेरी-ए चैम्पियनशिप में फ्लामेंगो के हाथों मिली 0-2 की हार के बाद डोरिवाल ने कहा कि वे अपने क्लब प्रबंधकों से आग्रह करेंगे कि वे श्वेनस्टीगर के साथ करार के लिए आवेदन करें। जुलाई में जोस मोरिन्हो के मैनचेस्टर युनाइटेड का कोच बनने के बाद से श्वेनस्टीगर नियमित एकादश का हिस्सा नहीं रहे हैं। वे मोरिन्हो की रणनीति का हिस्सा नहीं रहे हैं।

रिबेरी ने बायर्न के साथ अपना करार बढ़ाया



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

म्यूनिख। फ्रांसीसी मिडफील्डर फ्रैंक रिबेरी ने जर्मन लीग क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ अपना करार 2018 तक के लिए बढ़ा लिया है। क्लब ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की है। अब रिबेरी जून 2018 तक बायर्न के लिए खेलेंगे। बायर्न के सीईओ कार्ल हेंज रुमेनेग ने कहा कि छह जर्मन लीग खिताब, पांच जर्मन कप, एक चैम्पियंस लीग, एक क्लब वल्र्ड कप और सुपर कप। यह हाल के दिनों में बायर्न की सफलता की कहानी है और इसमें रिबेरी की अहम भूमिका है।


जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

रिबेरी 2007 में बायर्न के साथ जुड़े थे और तब से लेकर आज तक वे इस क्लब के लिए 333 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 108 गोल किए हैं और 164 गोल करने में अपने साथियों की मदद की है। साल 2013 में रिबेरी को यूरोपीयन प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था। रिबेरी ने कहा, मुझे बायर्न के साथ एक और साल खेकर खुशी होगी। फ्रांस के लिए रिबेरी ने 2006 से 2014 के बीच कुल 81 मैच खेले हैं और 16 गोल किए हैं।

(IANS)

इस मामले में छठे स्थान पर आए भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल