नॉन वेडिंग जोन में खड़े ठेलों पर आयुक्त ने की कार्रवाई

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 10:30 AM (IST)

बाड़मेर। शहर में वेंडिंग जोन बनने के बाद भी कई जगहों पर बेतरतीब ढंग से हाथ ठेला खड़े रहते हैं। डिवाइडरों और नॉन वेंडिंग जोन में खड़े रहने के मामले में प्रशासन के सब्र का बांध सोमवार रात टूट गया। शहर के आधा दर्जन स्थानों पर आयुक्त श्रवण विश्नोई ने जाप्ते के साथ कार्रवाई करते हुए सब्जी के हाथ ठेला विक्रेताओं को हटाया। साथ ही इन सब्जी विक्रेताओं के बाट और कांटे भी जब्त कर लिए। विश्नोई के मुताबित नगर परिषद इलाके में वेंडिंग जोन और नॉन वेंडिंग जोन घोषित किए जा चुके हैं। जिला प्रशासन और नगर परिषद ने केबिन, हाथ ठेला और कियोस्क के वेंडिंग टोकन जारी कर दिए हैं और इनके लिए जगह भी तय है। इसके बावजूद शहर के विवेकानन्द सर्किल, तन सिंह सर्किल, रेलवे स्टेशन, चौहटन चौराहे समेत कुछ जगहों पर हाथ ठेलों के सडक़ों पर अतिक्रमण की शिकायतें मिली थीं। उसी को लेकर सोमवार को कार्रवाई की गई है। इसमें सफाई निरक्षक भगवाना राम को सब्जी हाथ ठेलों के बाट और कांटे जब्त करने के निर्देश दिए हैं।


माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर