वेटरनरी विवि में दिसम्बर में होगा अन्तरराष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 10:17 AM (IST)

बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा अन्तरराष्ट्रीय लघु फिल्म का दो दिवसीय समारोह बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने बताया कि 25-26 दिसम्बर को वेटरनरी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होने वाले फेस्टिवल में विभिन्न केटेगरी के लघु फिल्मों का प्रदर्शन होगा। विभिन्न श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय चयनित फिल्मों को नगद पुरस्कार के रूप में क्रमश: 11000 व 5000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इस समारोह में निर्माता-निदेशक किसी भी भाषा में अपनी फिल्म भेज सकेंगे। समारोह में अलग-अलग कैटेगरी की डाक्यूमेंट्री, एनिमेशन राजस्थानी लघु फिल्म, विदेशी भाषा में और लोक जागरण वाली फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ फिल्म का चयन किया जाएगा। अब तक इसमें भाग लेने के लिए लगभग 50 विदेशी और 30 भारतीय फिल्मों ने अपनी प्रविष्टि भेज दी है। अब तक स्पेन, चाइना, अमेरिका, जर्मनी, ब्राजील, ईरान एवं पोलैंड से फिल्मों की प्रविष्टि प्राप्त हो गई है। अधिष्ठाता (छात्र कल्याण), राजुवास प्रो. सुभाष चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि गत वर्ष वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर में आयोजित हुए महोत्सव में बंगाली, असमी, मराठी, तेलगु, तमिल व हिन्दी के आलावा स्पेनिश, जापानी तथा अंग्रेजी की लगभग 300 से अधिक फिल्मों ने नामांकन कराया था और समारोह के दौरान लगभग 80 चयनित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इसकी बीकानेर में दर्शकों द्वारा खूब सराहना की गई। फेस्टिवल निदेशक डॉ. रजनी जोशी ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन वेटरनरी विश्वविद्यालय, लोकायन, हंसा गेस्ट हाऊस, सनार्क, होटल डेजर्ट विण्ड एवं किशन लाल ज्वैलर्स के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह


साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?