नोटबंदी:ममता का मोदी पर वार,अखिलेश नदारद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 10:00 AM (IST)

लखनऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखियाममता ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तमाम कयासों को दरकिनार कर लखनऊ में नोट बंदी के खिलाफ ममता बनर्जी के प्रदर्शन से किनारा कर लिया है। ममता ने कहा कि बिग बाजार में छुट्टे मिल सकते हैं,लेकिन कॉपरेटिव बैंक में कोई व्यवस्था नहीं है।


तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मुकुल राय ने कहा कि धरने का मकसद उन लोगों का समर्थन जुटाना है, जो नोटबंदी से प्रभावित हुए हैं। पार्टी ने अन्य राज्यों की राजधानियों में भी धरना देने की योजना बनाई है।

अखिलेश यादव कल लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अमौसी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुख्यमंत्री स्वागत करने पहुंचे थे।




खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

बनर्जी शुरु से ही केन्द्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है। उन्होंने दिल्ली से कोलकाता तक विरोध किया।
आटो चालक को बैंक ने एक दिन में बनाया अरबपति