बैंककर्मी ने किया कालेधन को सफेद, सीबीआई करेगी जांच

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 09:24 AM (IST)

दौसा। एक ओर पूरा देश नोटबंदी को लेकर बैंकों और एटीएम की लाइन में खड़ा हैं वहीं, दूसरी ओर बैंकों के कुछ कार्मिक कालेधन को सफेद करने में लगे हैं। दौसा कलक्ट्रेट एसबीबीजे में हैड कैशियर ने आरबीआई की गाइड लाइन को ठेंगा दिखाते हुए मात्र दो लोगों को एक करोड़ एक लाख रुपए के पुराने नोटों के बदले नए नोट बदल कर घर पहुंचा दिए। शाखा के हैड कैशियर योगेन्द्र मीना ने 10 नवम्बर से लेकर 25 नवम्बर तक एक करोड़ के कालेधन को सफेद कर अपने परिचितों को पहुंचा दिया। राशि भी सिर्फ दो लोगों को बदली गई है। इनमें से जयपुर निवासी एक व्यक्ति को 97 लाख रुपए व दूसरे को 4 लाख रुपए बदले गए हैं। हालांकि बैंक के उच्चाधिकारियों को इसकी भनक लग गई। जिसके चलते तत्काल जांच शुरू की गई व आनन फानन में हैड कैशियर योगेन्द्र को निलम्बित कर दिया गया। इस मामले को लेकर एसबीबीजे के एजीएम हेमन्त कपूर व मुख्य प्रबंधक व शाखा प्रबंधक कोतवाली पहुंचे और गबन के आरोप की प्राथमिकी पेश की। लेकिन, कोतवाली पुलिस ने इस मामले को सार्वजनिक उपक्रम से जुड़ा मानते हुए मामले को सीबीआई जयपुर को भेजने की बात कही है।
demo pic


आटो चालक को बैंक ने एक दिन में बनाया अरबपति