पिस्तौल तान आंखों में झोंकी मिर्च, ले गए 14 लाख

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 08:32 AM (IST)

प्रतापगढ़। जिले में छोटीसादड़ी मार्ग पर एनएच 113 जाखमिया के पास बाइक सवार लुटेरे पिस्तौल दिखा कर सहकारी बैंक के कैशियर से 14 लाख रुपए लूट ले गए। वारदात के बाद जिले भर में नाकाबंदी की गई। प्रतापगढ़ पुलिस पड़ोसी जिले नीमच पुलिस से भी संपर्क कर रही है। निंबाहेड़ा शाखा में कैशियर बाबूलाल खटीक और सदस्य विनोद वैष्णव नोट बंदी के बाद आई कमी के कारण रुपए लेने के लिए प्रतापगढ़ शाखा आए थे। प्रतापगढ़ से 16 लाख रुपए की राशि लेकर वे वापस कार से निंबाहेड़ा लौट रहे थे। एनएच 113 पर जाखमिया धामनिया के बीच दोपहर करीब 3 बजे दो बाइक पर चार जने आए। एक बाइक पर सवार दो युवकों ने कार के आगे बाइक खड़ी कर दी तथा पिस्तौल तान कर धमकाया। इस दौरान एक अन्य बाइक पर बैठे दो युवकों में से एक ने उनकी आंखों में मिर्च झौंके दी तथा पास में रखा रुपए से भरा बैग लूट ले गए। इस वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर छोटीसादड़ी एसएचओ प्रदीप बिट्टू व धोलापानी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना के बाद एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा भी मौके पर पहुंच गए। वारदात के बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करा दी। पुलिस ने प्रतापगढ़ नीमच मार्ग को भी सील कर दिया तथा हर आने व जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई। लेकिन देर तक लुटेरों का पता नहीं चल सका। कैशियर बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि वह प्रतापगढ़ शाखा से 16 लाख रुपए लेकर आया था। जिसमें 14 लाख रुपयों से भरा बैग लुटेरे ले जाने में सफल रहे। दो लाख रुपयों की गड्डी पैर के पास पड़ी थी जो लुटेरे नहीं देख पाए थे। इस वारदात में दो लाख रुपए के नोट दो, दो हजार के तथा 12 लाख रुपए सौ, सौ व दस, दस के नोट लुटेरे ले जाने में सफल रहे।


माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर