सैनिक के शव से बर्बरता में पाक शामिल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 08:24 AM (IST)

जम्मू। भारतीय सेना ने कहा कि उसे जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक सैनिक के शव को शत-विक्षत करने के मामले में पाकिस्तान के शामिल होने का सबूत मिला है। उधमपुर स्थित उत्तरी कमान में सेना के एक अधिकारी ने कहा, जहां तक 22 नवंबर को मछिल अभियान में एक जवान के साथ बर्बरता करने का संदर्भ है, खोज से इसमें पाकिस्तान की सहपराधिता का संकेत मिलता है। उन्होंने कहा कि उस इलाके से बरामद खाने-पीने की चीजों और अन्य वस्तुओं पर पाकिस्तान रक्षा बल, पाकिस्तान मानक का मार्का लगा मिला और नाइट विजन जिसमें सरकारी संपत्ति की मुहर लगी थी और जिसे अमेरिका द्वारा बनाया गया था तथा इसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना द्वारा किया गया।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

ज्ञात रहे कि 22 नवंबर को माछिल सेक्टर में गश्त लगा रही टुकडी पर घुसपैठियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें तीन जवान मारे गए और इनमें से एक का शव क्षत-विक्षत किया गया।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह