अवैध रूप से ले जा रहे थे 15 लाख, दो गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 07:57 AM (IST)

अजमेर। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने लगातार कार्रवाई करते हुए स्टेशन से एक बार फिर अवैध रूप से रुपए ले जा रहे दो आरोपियों को पन्द्रह लाख रुपए की नगदी के साथ पकड़ा है। सभी नोट हजार व पांच सौ के हैं, जो नोटबंदी के बाद बंद किए गए हैं। जीआरपी ने नोटबंदी के बाद से अब तक स्टेशन पर 1 करोड़ 36 लाख रुपए जब्त किए हैं। जीआरपी थाना प्रभारी सम्पतराज ने बताया कि रेलवे में इन दिनों चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा ट्रेन में चेकिंग की गई। इसमें गुजरात के सूरत के जयेश और निशेल के सामान की तलाशी ली गई। इसमें जयेश के पास 7 लाख और नीलेश के पास से 8 लाख रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों से बरामद राशि के लिए पूछताछ की लेकिन, कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने रकम को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच में जुट गई। पुलिस आरोपियों से जब्त की गई राशि की सूचना आयकर विभाग को दे दी है।


साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?