नोटबंदी ने किया व्यापार ठप

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 11:24 PM (IST)

मानसा। नोटबन्दी से जहां पूरा देश परेशान है। वहीं हर वर्ग का कारोबार भी लगभग ठप सा हो गया है। जिससे हर कोई चिंताग्रस्त है। वहीं इस दौरान होने वाले विवाह वाले घरों में भी नकदी की समस्या को लेकर चिंता समाई है और हजार रुपए खर्च करने वाले परिवार सौ रुपए में काम चला रहे हैं। किसी के पास भी पैसे का हल नहीं होता देख घर के युवा भी चिंताग्रस्त हैं। ऐसा ही हाल है स्थानीय एक महिला के घर का। जिसकी शादी अगले कुछ दिनों में होनी है। लेकिन नकदी की समस्या से ग्रस्त युवती के घर वाले शादी की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। वहीं एक युवक ने बताया कि उसके बेटे का नवंबर में विवाह होना था। लेकिन नोटों की कमी के कारण विवाह की तारीख आगे खिसकानी पड़ी। दूसरी ओर शादी के सीजन में भी बाजार ठप से हैं और व्यापारियों के कामकाज बंद होेने से उनकी चिंता बढ़ गई है।

साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?