2017: देवगन का दो फिल्मों से टकराव, क्या बदलेंगे फिल्मों की रिलीज!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 10:51 PM (IST)

इस वर्ष दीवाली के मौके पर अपनी फिल्म ‘शिवाय’ का टकराव करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से झेलने वाले अजय देवगन को आगामी वर्ष भी अपनी दो फिल्मों के लिए दो फिल्मों से टकराव झेलना पडेगा। पहला टकराव अजय देवगन को यशराज फिल्म्स की ‘मेरी प्यारी बिंदु’ से होगा, जिसमें आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपडा नजर आएंगी। हालांकि यह फिल्म छोटे बजट और कम चर्चित सितारों की है, इसलिए अजय देवगन की मिलन लूथरिया निर्देशित ‘बादशाहो’ पर कोई विशेष फर्क नहीं पडेगा। यह दोनों फिल्में 12 मई 2017 को प्रदर्शित होंगी। अजय देवगन की फिल्म की घोषणा पहले ही हो चुकी थी, जबकि यशराज फिल्म्स ने अपनी फिल्म की घोषणा इस शुक्रवार को की है।


सलमान से रणबीर तक...कौन कितना लंबा!पढें

दर्शकों को आगामी वर्ष दीवाली पर एक बार फिर से एक बडा टकराव देखने को मिल सकता है। सिने उद्योग के प्रसिद्ध सितारे रजनीकांत की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘2.0’ आगामी वर्ष दीवाली पर प्रदर्शित होने जा रही है। इसी दिन रोहित शेट्टी की अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘गोलमाल-4’ भी प्रदर्शित हो रही है। हाल ही में मुंबई में 2.0 का टीजर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका में हैं।


बॉलीवुड सेलिब्रिटी के हमशक्ल, खा जाएंगे धोखा!

हालांकि 2.0 की दीवाली रिलीज के कारण रोहित शेट्टी के खेमे में हलचल शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म ‘गोलमाल-4’ अपनी तय तिथि से दो सप्ताह पहले प्रदर्शित हो सकती है। 2017 में दीवाली 19 अक्टूबर को है। इससे पहले 2 अक्टूबर का सप्ताह ही ऐसा है जहां रोहित शेट्टी को चार दिन का वीकऐंड मिल सकता है। 29 सितंबर के शुक्रवार को रोहित शेट्टी अपनी फिल्म का प्रदर्शन कर सकते हैं। इससे उन्हें चार दिन का वीकेंड मिलेगा, क्योंकि 2 अक्टूबर को सोमवार है, जब राष्ट्रीय अवकाश रहता है। इसके बाद 6 और 13 अक्टूबर को कोई बडी रिलीज नहीं हैं। ऐसे में रोहित को अपनी फिल्म के लिए लगातार तीन सप्ताह तक सिनेमाघर मिल जाएंगे, जिसके चलते यह फिल्म न सिर्फ अपनी लागत निकाल सकती है, बल्कि मुनाफा भी अर्जित कर सकती है। कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी इस कडी चुनौती को देखते हुए ‘गोलमाल-4’ की प्रदर्शन तिथि बदल चुके हैं, लेकिन अभी तक नई तारीख को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।


14 साल, 33 फिल्में, दो ब्लॉकबस्टर, 9 असफल

मजेदार बात यह है कि अजय देवगन ने अपनी दोनों फिल्मों की प्रदर्शन तिथि फिल्म की घोषणा के साथ ही कर दी थी। इसके बावजूद उनकी फिल्मों के सामने इन दोनों फिल्मों के निर्माताओं ने अपनी फिल्म को प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी। ऐसे में अगले साल भी एक बार फिर से अजय देवगन की फिल्मों की टक्कर फिल्मों से होना तय हो गया है। इसमें रोचक ट्विस्ट यह है कि इस टकराव में जहां एक तरफ परिणीति चोपडा उनके खिलाफ खडी नजर आएंगी, वहीं दूसरी फिल्म में वे उनके साथ खडी दिखाई देंगी।
सनी लियोन को किससे दूर रहने को कहा गया