अलकायदा के तीन संदिग्ध पकडे जिनकी हिटलिस्ट में पीएम मोदी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 9:21 PM (IST)

मदुरई। तमिलनाडु में एनआईए और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन लोगों को आतंकी संगठन अलकायदा के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर पिछले 10 दिनों से सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए थी। उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के मदुरई में रहने वाले करीम, अबु और अब्बास अली पर एनआईए पिछले 10 दिनों से नजर बनाए हुए थी। सोमवार की सुबह तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके अलावा हकीम और दाऊद सुलेमान नामक दो लोगों की गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है। तीनों कई आतंकी गतिविधियों में संलिप्त थे। पुलिस ने बताया कि इन तीनों ने देश के टॉप 22 राजनेताओं पर हमले की योजना बनाई थी। इन राजनेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल था।


खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा

पुलिस का दावा है कि ये तीनों देश में कई देशों के दूतावासों को भी धमकी देते रहते थे। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान एम करीम, आसिफ सुल्तान और अब्बास अली के रूप में की गई है। करीम को उसमाननगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आसिफ सुल्तान मोहम्मद को जीआर नगर और अब्बास अली को इस्माइलपुरम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।

बताया जा रहा है कि तीनों दक्षिण तमिलनाडु में अल-कायदा की यूनिट चलाते थे। कई कोर्ट में हुए धमाकों में भी उनका हाथ था और वे इस काम में काफी दिनों से लगे हुए थे। पुलिस ने बताया कि एनआईए को दो अन्य अल-कायदा के आतंकियों की तलाश है, जिनका नाम हकीम और दाऊद सुलेमान है।

इससे पहले जनवरी में भी अलकायदा के एक संदिग्ध मौलाना अंजर शाह को गिरफ्तार किया गया था। मौलाना भारत में अलकायदा के स्लीपर सेल से जुडा हुआ था। उसे आतंकी संगठन ने अहम काम सौंपा था। भारत में अलकायदा से जुडी यह चौथी गिरफ्तारी थी। इससे पहले भी इस आतंकी संगठन के तीन संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके थे।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें