वीडियोकाॅन कनेक्ट यंग मंच सीजन 4 के आॅडिशंस में दिखा जलवा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 8:38 PM (IST)

मोहाली। प्रतिष्ठित युवा प्रतिभा खोज कार्यक्रम ‘यंग मंच’ सीजन 1, 2 और 3 को मिली अपार सफलता और प्रतिभाओं की शानदार प्रतिक्रिया के बाद वीडियोकॉन कनेक्ट ने नॉर्थ कंट्री मॉल में सीजन 4 के पहले राउंड के ऑडिशंस की शुरुआत कर दी है। इसमें पहले दिन 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और इस मेगा मुकाबले के ऑडिशंस के लिए नाम दर्ज करवाया। प्रतिभागियों ने लोकप्रिय गीत-संगीत की धुनों पर शानदार डांस किया, गीत भी गाए और आयोजन स्थल को बेहद जीवंत और ऊर्जा से भर दिया। प्रतिभागियों को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उपहार भी दिए गए।

खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा

प्रतिभाओं के प्रदर्शन को जाने माने जजों के पैनल, माॅडल रोहन सभरवाल और चंडीगढ़ की प्रसिद्ध काॅरियोग्राफर आराधना चंद ने तय नियमों और मानकों के अनुसार विजेताओं की घोषणा की। मयंक, सचिन, गुरजीत और नमिता गायन वर्ग में भाग्यशाली विजेता के तौर पर सामने आए और अक्षय, सौरव और जतिन को डांस वर्ग में विजेता घोषित किया गया। विजेताओं को अब सिटी फिनाले में मुकाबला करना होगा।

बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

वीडियोकॉन कनेक्ट यंग मंच के बारे में जानकारी देते हुए अरविंद बाली, सीईओ, कनेक्ट ब्रॉडबैंड और वीडियोकॉन टेलीकॉम ने बताया कि ‘‘एक के बाद एक ‘यंग मंच’ के तीन सीजन को मिली सफलता से उत्साहित हम युवाओं के लिए चैथा सीजन लेकर आए हैं। हमारी योजना है कि हर बीतते साल के साथ इस कार्यक्रम को और बड़े स्तर पर लेकर जाया जाए और शानदार प्रतिभाओं को सही मंच प्रदान करते हुए अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाए। जिससे वे अपनी कला के क्षेत्र में लगातार आगे बढकर बुलंदियों को छू सकें। वीडियोकॉन कनेक्ट यंग मंच सीजन 4 के विजेता को कनेक्ट ब्रॉडबैंड और वीडियोकॉन टेलीकॉम की ओर से स्पोंसर कर उन्हें उनकी रूचि के कोर्स के अनुसार किसी भारतीय या विदेशी यूनिवर्सिटी में प्रवेश हासिल करने में मदद की जाएगी।

बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें