नक्‍सली मूवमेंट से निपटने को बनी रणनीति, सूचनाएं भी करेंगे आदान-प्रदान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 7:19 PM (IST)


सोनभद्र । नक्सल प्रभावित जिले सोनभद्र, चंदौली और मिर्जापुर में नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने और सूचना तंत्र को प्रभावी बनाने के मकसद से सोमवार को चुनार में तीनों नक्सल जिले के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में सूचनाओं के आदान.प्रदान को लेकर सहमति बनी। सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट जीसी राय, पीएसी के असिस्टेंट कमांडेंट अजीत प्रसाद वर्मा ने नक्सल थानों की पुलिस से नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने को निर्देशित किया। साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों से सुचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर भी अलर्ट किया। दोनों अधिकारियों ने नक्‍सल क्षेत्र थानों के प्रभारियों संग गुप्त वार्ता भी की। मीटिंग में सीओ आपरेशन सीपी सिंह, नौगढ़ कोतवाल जी प्रकाश गुप्ता, थानाध्यक्ष अहरौरा रमाकांत, थानाध्यक्ष चतरगड्ढा, चुनार कोतवाली विश्वज्योति राय आदि शामिल रहे।
अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय