सरार्फा व्यवसायी से लूट का आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 6:41 PM (IST)

धौलपुर । जिले में पडऩे वाले घेड़ रेलवे स्टेशन के पास सर्राफा व्यवसायी के पुत्र से हुई लूट के मामले का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। बदमाश ने 25 नवम्बर को तीन लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग छीन कर लूट की वारदात को दिया था अंजाम।

कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि 25 नवम्बर को सर्राफा व्यवसायी संतोष सोनी का पुत्र राजेश सोनी ट्रेन से ग्वालियर से धौलपुर आ रहा था। जिसका बैग उतरने की तैयारी में घेड़ रेलवे स्टेशन पर गाडी से गिर गया। राजेश गाडी से उतरा और घेड़ स्टेशन से बेग लेकर चलने लगा तो अज्ञात बदमाश ने उसका पीछा कर हथियारों की दम पर तीन लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग छीन कर फरार हो गया। पीडि़त व्यापारी ने लूट का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया। पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू की तो मुखबिर से सूचना मिली कि लूट का आरोपी जेल के पास रेल्वे फाटक पर खड़ा हुआ। जिस पर पुलिस ने जेल फाटक पर पहुंच कर बदमाश को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश ने लूट की वारदात कबूल कर ली हैं। फिलहाल पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई हैं, जिससे काफी वारदातों की खुलने की सम्भावना है।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह