नई राशन वितरण प्रणाली बनी सिरदर्द

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 6:16 PM (IST)

रेवाड़ी । भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में लागू की नई राशन वितरण प्रणाली डिपो धारकों के लिए सिरदर्द बनी हुई है । कारण यह है कि राशन वितरण प्रणाली को ऑनलाइन किए जाने वाली इलेक्ट्रो मशीन में सिग्नल ही नही आ रहा है ।.जिससे राशन डिपो धारकों के पास पहुंचा तो है लेकिन वो लोगों के घरों तक नही पहुँच पाया है । वहीं डिपो धारक मशीन ठीक कराने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है ।लेकिन समस्याओं का समाधान नही हुआ तो थक हार कर डिपो धारकों ने जिला उपायुक्त से ज्ञापन सौंपा है। जिला रेवाड़ी मे लगभग 320 डिपो है और लगभग सभी में इसी तरह की परेशानी आ रही है । वहींं नगराधीश का कहना है कि जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा ये मामला उनके संज्ञान मे सोमवार ही आया है ।
नोटबंदी की राय देने वाले की पूरी राय नहीं मानी...