विपक्ष के भारत बंद की हो गई टांय टांय फिस: राठौड़

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 5:37 PM (IST)

चुरू। नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को विपक्ष ने भारत बंद का आह्वान तो किया, लेकिन जिले में बन्द का असर पूरी तरह बेअसर दिखा। इधर दौरे पर आये चिकित्सा मन्त्री राजेन्द्र राठौड ने बेअसर रहे बन्द पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के बन्द का आव्हाने ना केवल चूरू जिले में अपितु पूरे प्रदेश में टांय टांय फिस साबित हुआ। बाजार खुले हुए हैं, जिससे ही साबित होता है कि पूरा देश पीएम मोदी के नोटबन्दी के फैसले को सहर्ष स्वाकार कर रहे हैं।

अपने विधानसभा क्षैत्र चूरू दौरे पर रहे चिकित्सा मन्त्री राजेन्द्र राठौड ने बन्द के असर पर ब्यान देते हुए कहा कि बन्द का असर टांय—टांय फिस हो गया, चूरू और राजस्थान के सभी बाजार खुले हैं। प्रधानमन्त्री मोदी ने कालेधन पर जो प्रहार किया है उसकी सराहना पूरा देश कर रहा है, हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था नये दौर से गुजरेगी। बडे फैसलों में कुछ दिक्कतें आती हैं लेकिन आवाम उसे सहर्ष ले रहा है, सभी लोग पीएम मोदी के फैसले के साथ हैं।


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज