मौज मस्ती के लिए चुराए वाहन ,मिली जेल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 4:46 PM (IST)

हनुमानगढ़। महज शौक व मौज मस्ती के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में जिले की संगरिया पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर सोनू (23) पुत्र राजेश नायक निवासी अबूबशहर, तहसील डबवाली (सिरसा) को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से मजिस्ट्रेट ने सोनू को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश पुलिस को दिए। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। मामले की जांच कर रहे संगरिया थाना के सहायक उप निरीक्षक रामकुमार के अनुसार अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि सोनू अपने शौक पूरे करने के लिए कार व मोटर साइकिल चोरी करता था।
उन्हें कुछ दिन चलाता है फिर जहां कहीं दिल करता है, उन्हें लावारिस छोडक़र किसी अन्य वाहन की चोरी के लिए निकल जाता था। इतनी छोटी सी उम्र में उस पर चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वह प्रदेश की विभिन्न जेलों में लगभग 5 साल की सजा काट चुका है। हर बार जेल जाने पर जमानत पर छूटकर वह वाहन चोरी करने लग जाता है। सोनू ने गत 19 नवम्बर की रात्रि को संगरिया के वार्ड नंबर 20 में घर के आगे खड़ी कार को चोरी किया था। उसने पुलिस के समक्ष सनसनीखेज खुलासे करते हुए इस कार चोरी के अलावा कई वाहनों की चोरियां करना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार सोनू के बताए अनुसार वह बचपन से ही कार-जीप-बाइक चलाने का शौकीन रहा है। अपनी इन्हीं आदतों के चलते वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसका चोरी करने का तरीका भी अलग है। वह गाड़ी या बाइक बेचने के इच्छुक व्यक्ति के पास जाकर ट्राई के बहाने गाड़ी लेकर फरार हो जाता था। जब तक उसमें तेल रहता उसे चलाता है। जब तेल खत्म हो जाता उसी गाड़ी के पार्ट्स बेचकर और तेल खरीदकर गाड़ी को चलाता रहता। जब इससे मन भर जाता तो उसे लावारिस छोड़ देता।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह