सोलर पावर प्लांट को लेकर दिया जाएगा प्रशिक्षण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 4:49 PM (IST)

भिवानी। अक्षय ऊर्जा विभाग द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पंचायती राज सामुदायिक प्रशिक्षण संस्थान में 30 नवंबर को एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भिवानी व जींद के बिजली निगम अधिकारियों को छत पर आधारित सोलर पावर प्लांट से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। अक्षय ऊर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी मनोज जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर में कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधीक्षक अभियंता तक के अधिकारियों को सोलर पावर प्लांट व नेट मिटरिंग इत्यादि बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में अक्षय ऊर्जा विभाग के मास्टर ट्रेनर बिजली निगम अधिकारियों को जानकारी देंगे।


नोटबंदी की राय देने वाले की पूरी राय नहीं मानी...