विज की मांग कैप्टन पर लगे चुनाव लडऩे की पाबंदी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 3:57 PM (IST)

अंबाला। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सिंह के चुनाव लडऩे पर पाबन्दी लगाई जाए क्योंकि सीएम रहते सिंह ने एसवाईएल को लेकर असंवैधानिक कार्रवाई की थी। विज ने कहा कि वे आशावान है कि देश में कानून का राज चलेगा। अनिल विज ने केजरीवाल के पंजाब में दलित को उप-मुख्यमंत्री बनाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि दलित को मुख्यमंत्री क्यों न बनाया जाए। उन्होंने दिल्ली में डिप्टी सीएम दलित क्यों नहीं बनाया। केजरीवाल ने आदर्शो के विरुद्ध काम करने की कसम खाई है और वे कुछ भी कर सकते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते अमरिंदर सिंह ने एसवाईएल पर विधानसभा में बिल पारित करके सारे समझौते रद्द कर दिए थे। उस समय कांग्रेस ने राष्ट्रपति शासन की मांग क्यों नही की।


पैसे की मजबूरी में करवा रहे हैं नसबंदी ! पढ़े पूरा मामला