सुअरों के आतंक से आमजन परेशान , प्रशासन बेख़ौफ़

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 3:28 PM (IST)

करौली । जिले के नादौती उपखंड मुख्यालय पर सुअरों के आंतक से स्थानीय लोग परेशान है। सूअर मोटरसाइकिल में लगे बैगो में रखी सब्जी आदि को बेग को फाडक़र ले जाते है, तो बाजारों में राहगीरों के हाथो से थैलीयां लूटने से आमजनता तंग है। लेकिन इस और आमजन की और से कार्यवाही की मांग को लेकर दिए गए ज्ञापनों पर प्रशासन ने कोई भी कार्यबाही नहीं की। इन दिनों बस स्टैंड पर सुअरों के आतंक से सब्जी और फल विक्रेता और मोटरसाइकलों वाले काफी परेशान है। कई बार तो सुअरों के छीनाझपटी में काफी लोग घायल हो चुके है।


साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?