यह कमाल करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बने रविचंद्रन अश्विन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 3:20 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। अश्विन गेंद और बल्ले दोनों के साथ विपक्षी टीमों के लिए आफत बने हुए हैं। अश्विन अभी इंग्लैंड के खिलाफ खेलने में व्यस्त हैं। अश्विन ने मोहाली में जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट में 113 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। इस दौरान अश्विन ने भारतीय धरती पर 1000 रन भी पूरे कर लिए।

अश्विन घर में 1000 रन बनाने के साथ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 23वें और भारत के 5वें हरफनमौला खिलाड़ी हैं। अश्विन ने भारत में 25वें टेस्ट में 39.15 के औसत से 1018 रन हो गए हैं, जिनमें 124 रन के टॉप स्कोर के साथ दो शतक शुमार हैं। साथ ही अश्विन के खाते में 21.26 के औसत से 165 विकेट हैं। अश्विन ने 17 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 59/7 विकेट है।

अब हम देखेंगे घरेलू धरती पर टेस्ट क्रिकेट के 10 सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी, जिसमें रनों को विकेटों पर प्राथमिकता दी गई है :-

इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

जेक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट : 88
रन : 7035
औसत : 56.73
शतक : 23
टॉप स्कोर : 224 रन
विकेट : 165
औसत : 30.61
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 2 बार
टॉप गेंदबाजी : 21/5 विकेट



इस मामले में छठे स्थान पर आए भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल

गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)

टेस्ट : 44
रन : 4075
औसत : 66.80
शतक : 14
टॉप स्कोर : नाबाद 365 रन
विकेट : 107
औसत : 34.12
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 1 बार
टॉप गेंदबाजी : 63/5 विकेट



आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

इयान बॉथम (इंग्लैंड)

टेस्ट : 59
रन : 2969
औसत : 34.92
शतक : 8
टॉप स्कोर : 208 रन
विकेट : 226
औसत : 27.54
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 17 बार
टॉप गेंदबाजी : 34/8 विकेट


जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

कपिल देव (भारत)

टेस्ट : 65
रन : 2810
औसत : 36.97
शतक : 5
टॉप स्कोर : 163 रन
विकेट : 219
औसत : 26.49
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 11 बार
टॉप गेंदबाजी : 83/9 विकेट



ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

डेनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड)

टेस्ट : 57
रन : 2470
औसत : 33.37
शतक : 4
टॉप स्कोर : नाबाद 137 रन
विकेट : 159
औसत : 37.11
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 6 बार
टॉप गेंदबाजी : 87/7 विकेट



आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

टेस्ट : 32
रन : 2192
औसत : 41.35
शतक : 2
टॉप स्कोर : 144 रन
विकेट : 116
औसत : 33.25
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 11 बार
टॉप गेंदबाजी : 36/7 विकेट



इस मामले में छठे स्थान पर आए भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल

एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)

टेस्ट : 40
रन : 2007
औसत : 35.21
शतक : 3
टॉप स्कोर : 167 रन
विकेट : 109
औसत : 36.11
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 2 बार
टॉप गेंदबाजी : 78/5 विकेट



आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट : 59
रन : 1922
औसत : 29.12
शतक : 1
टॉप स्कोर : 111 रन
विकेट : 235
औसत : 21.08
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 9 बार
टॉप गेंदबाजी : 30/6 विकेट



बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा

क्रिस केन्र्स (न्यूजीलैंड)

टेस्ट : 31
रन : 1860
औसत : 37.20
शतक : 4
टॉप स्कोर : 158 रन
विकेट : 109
औसत : 28.35
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 5 बार
टॉप गेंदबाजी : 27/7 विकेट



बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

टेस्ट : 57
रन : 1837
औसत : 26.24
शतक : 1
टॉप स्कोर : 169 रन
विकेट : 232
औसत : 26.54
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 11 बार
टॉप गेंदबाजी : 15/8 विकेट

नोट : भारत की ओर से कपिल देव व रविचंद्रन अश्विन के अलावा अनिल कुंबले (1340 रन, 350 विकेट), हरभजन सिंह (1533 रन, 319 विकेट) व विनू मांकड़ (1128 रन, 103 विकेट) भी घर में 1000 रन और 100 विकेट का कारनामा कर चुके हैं।
बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा