संसद परिसर में बापू की प्रतिमा के पास विपक्ष का प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 3:08 PM (IST)

नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियों ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सोमवार को संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक प्रदर्शन किया, जबकि दोनों सदनों में इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा),

द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (द्रमुक) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किया। इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर रणनीति बनाने के लिए संसद भवन में एक बैठक की। नोटबंदी का असर 16 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीत सत्र की कार्यवाही पर भी पड़ा है।



बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

इस दौरान विपक्ष के हंगामे व विरोध-प्रदर्शनों के कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के कारण देश में नकदी का संकट खड़ा हो गया है। बैंकों व एटीएम बूथों के बाहर लोगों की लंबी कतारें अब भी जारी हैं।

साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?