नर्सेज ने एक घंटे काम का किया बहिष्कार, बोलें-मुख्यमंत्री निभाएं वादा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 2:42 PM (IST)

टोंक। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रान्तव्यापी आव्हान पर सोमवार को नर्सेज ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया। इसके बाद सआदत अस्पताल के मुख्यद्वार पर आयोजित सभा में जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर विधानसभा चुनाव के वक्त किए गये वादों को पूरा नही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सरकार ने मंागें नहीं मानी तो नर्सेज को मजबूरन सडक़ों पर उतरना पड़ेगा। सोमवार को राठौड़ की अगुवाई में नर्सेज ने सआदत अस्पताल पहुंचते ही प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ.जेपी सालोदिया को कार्य बहिष्कार की सूचना दी। इसमें बताया गया कि प्रान्तव्यापी आन्दोलन के तहत 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक रोजाना सुबह 9 से 10 बजे तक नर्सेज काम का बहिष्कार करेंगे। यदि इसके बावजूद सरकार ने मांगें नहीं मानी तो 5 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक रोजाना दो घंटे सुबह 9 से 11 बजे तक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। इसके बाद जिलाध्यक्ष के साथ लालचन्द साहू, एसपी दीक्षित, कमलेश गौतम, विमल विजय, उमेश पारीक, निर्मला चौधरी, विकास शर्मा, सुरेश आदि ने कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया।

खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह


राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर