तस्वीर से खबर की तकदीर बनाते हैं ये लोग, जोधपुर में मिला सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 2:09 PM (IST)

जोधपुर। किसी पल को कैमरे में कैद करना बेहतरीन कला है। कुदरत ने ऐसा हुनर जिन्हें दिया, सिद्धार्थ सोशल सर्विस की ओर से उन्हें सम्मान से नवाजा गया। जोधपुर के सूचना केंद्र के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में छायाकार शिव वर्मा, अश्विनी व्यास और मुकेश श्रीमाली का बेहतरीन छायाकारी के लिए सम्मान किया गया। समारोह में सेंट्रल वूल बोर्ड के चेयरमैन जसवंतसिंह विश्नोई ने कहा कि जो इस दुनिया में परमार्थ करेगा उसका समाज में नाम होगा। भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो के एसपी अजयपाल लांबा ने कहा कि सेवाभावी लोगों से हमेशा सीखने की जरूरत है। जो दूसरों के लिए जीते हैं, उनकी बात ही कुछ और है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत घोष ने कहा कि सेवा का काम अक्सर बुजुर्ग करते आए हैं, लेकिन युवा भी इस क्षेत्र में अगवानी कर रहे हंै यह अच्छी बात है। घोष ने कहा कि किसी पल को कैनवास पर उतारने की कला भी कुदरती ही मिलती है, ऐसे में वास्तव में वो लोग अपनी माटी की सेवा कर रहे हैं। सिद्धार्थ ग्रुप के विनोद सिंघवी ने सोशल सर्विस के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि समाज में अच्छे कार्यों की पहल ही उनका मकसद है।


यहां डॉक्टर नहीं, खेजड़ी भगाती है कुकर खांसी