Demonetisation: बीस दिन बाद भी कम नहीं हुई है परेशानी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 1:55 PM (IST)

नूहं। नोटबंदी के बीस दिन बाद भी लोगों की परेशानी में कोई कमी नहीं आई है। दो दिन के अवकाश के बाद जब सोमवार को बैंक खुले तो बैंकों के बाहर पहले की तरह लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली। नूंह जिले के पुन्हाना शहर की किसी बैंक में सुबह ही कैश खत्म हो गया, तो किसी में खत्म होने के चलते लोगों को 24 हजार रुपये की जगह मात्र 1000 हजार रुपये ही देकर काम चलाया जा रहा है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया बैंकों में नई करेंसी से लेकर 100 रुपये के नोट पर्याप्त मात्रा में भेजने में पूरी तरह नाकाम दिखाई दे रहा है। सरकार के पास भी इससे निपटने की कोई पुख्ता तैयारी नहीं है।


साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?