अतिक्रमण हटाने गए दस्ते से अभद्रता, 4 को भेजा जेसी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 1:03 PM (IST)

टोंक। राजमहल पंचायत क्षेत्र के माताजी रावता गांव के खेतों की ओर जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण को हटाने गए दस्ते से अभद्रता करने के मामले में तहसीलदार देवली नेचार लोगों को जेल भेज दिया। तहसीलदार देवली मानसिंह आमेरा ने बताया कि गुरुवार को गांवड़ी सरपंच गोवर्धन मीणा, पटवारी प्रेमराज कटारिया, बीसलपुर पुलिस चौकी प्रभारी भगवान सिंह आदि गांवड़ी गांव की राजस्व सीमा के खेतों से अतिक्रमण हटाने गए थे। इस दौरान रावता गांव के कुछ लोगों ने अभद्रता कर दस्ते को बैरंग लौटा दिया था। इसकी शिकायत गांवड़ी पंचायत प्रशासन की ओर से देवली थाने व उपखण्ड अधिकारी से की थी। इसके तहत देवली थाना पुलिस ने रावता गांव निवासी गोपाल खटीक, हंसराज, पवन व रमेश को गिरफ्तार कर तहसीलदार के समक्ष पेश किया। जहां तहसीलदार देवली ने चारों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गौरतलब है कि रावता गांव में खेतों की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर मार्ग बंद कर रखा था। इसकी कई बार ग्रामीणों की ओर से शिकायत की गई थी। इसको लेकर गत 18 नवम्बर को गिरदावर व पटवारियों के दल ने सीमा ज्ञान किया था।


बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें