चीन: दुर्गम स्थानों में हाईस्पीड ट्रेनों का परिचालन शुरू

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 12:59 PM (IST)

चोंग्किंग। चीन की तीन घाटी जलाशय क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली पहली उच्च गति की ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू कर दिया गया। चोंगकिंग उत्तरी स्टेशन से सुबह 7.06 बजे सी 6402 ट्रेन अपने 247 किलोमीटर के सफर के लिए रवाना हुई। यह रेल लाइन वांझोऊ शहर को जोड़ती है, जहां तीन घाटियां और चोंगकिंग नगरपालिका है।

प्रारंभिक चरणों में वांझोऊ, चोंगकिंग और सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंग्दू के बीच प्रति दिन 21 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा। 250 किलोमीटर की प्रति घंटे की गति के साथ निर्मित उच्च गति की ट्रेनें वांझोऊ से चोंग्किंग के लिए चार घंटे की जगह डेढ़ घंटे का ही समय लेंगी।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह