5 व 6 दिसंबर को सरकारी कार्यालयों में काम होगा ठप!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 12:56 PM (IST)

झुंझुनूं। प्रदेश के लगभग सभी सरकारी कार्यालयों में पांच व छह दिसंबर को सरकारी कामकाज ठप रहेगा। यह कामकाज ठप करेंगे प्रदेशभर के मंत्रालयिक कर्मचारी। दरअसल छह सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से मंत्रालयिक कर्मचारी आंदोलनरत हैं। गत दिनों सरकार के साथ उनकी वार्ता भी हुई थी लेकिन, वार्ता में लिखित समझौते होने के बाद भी अब तक उन समझौतों को लागू नहीं किया गया है। जिसकी अंतिम समय सीमा 30 नवंबर है। यदि इस तारीख तक सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो पांच व छह दिसंबर को पूरे प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो 13 दिसंबर तक का इंतजार किया जाएगा। क्योंकि 13 दिसंबर को सरकार के तीन साल पूरे होने वाले है। हो सकता है कर्मचारियों को सरकार अपनी वर्षगांठ पर तोहफा दे दे। नहीं तो फिर बैठक कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी और सडक़ों पर उतरने के अलावा कर्मचारियों के पास दूसरा कोई चारा नहीं होगा। सोमवार को झुंझुनूं में मंत्रालयिक कर्मचारियों की बैठक हुई। जिसे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सक्सेना ने संबोधित किया।

साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?