नोटबंदी को लेकर भाजपा का कांग्रेस पर प्रहार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 12:50 PM (IST)

शिमला । प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा है कि पार्टी का युवा मोर्चा जहां पार्टी की रीड़ की हडडी है वहीं पिता एक संस्कारित पुत्र की तरह पार्टी में अपनी भूमिका निभाने वाले पार्टी का युवा संगठन है। गणेश दत्त भारतीय जनता युवा मोर्चा सोलन जिला के परवाणु में अभ्यास वर्ग के उदघाटन सत्र पर बोल रहे थे। गणेश दत्त ने युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को कहा है कि वह नोट बन्दी के बाद नई व्यवस्था के बारे में जन-जन को प्रशिक्षित करें और जनता को जहां भी कोई समस्या आ रही है उसका समाधान करने के लिए भी अपनी भूमिका निभाएं उन्होंने कहा कि 2017 के विधान सभा चुनाव में युवा मोर्चा की एक बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहने वाली है क्योंकि इस समय प्रदेश में युवाओं के साथ धोखा करने वाली और युवाओं के साथ विश्वासघात करने वाली कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर करना बहुत आवश्यक हो गया है । उन्होंने कहा कि 2012 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार देने का वायदा किया था उसके साथ रोजगार न देने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी लेकिन यह बड़े दुःख की बात है कि प्रदेश के युवा को न रोजगार मिला और न ही बेरोजगारी भत्ता मिला । इस प्रकार प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के साथ धोखा किया है और अब धोखा का बदला लेने का समय आ गया है। गणेश दत्त ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के लिए यह एक सौभाग्य का विषय है कि पार्टी आज विश्व की सबसे अधिक 11 करोड़ सदस्यों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि जितनी हमारी बड़ी पार्टी है उतना ही बड़ा उत्तरदायित्व हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का भी है। उन्होंने कहा कि इस देश का इतिहास है कि जब-जब युवाओं में नई क्रान्ति आई है देश और प्रदेशों में परिवर्तन हुए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालेधन को जड़मूल से समाप्त करने के लिए नोटबंदी का जो निर्णय लिया है वह कालाबजारी, ड्रग्स का धन्धा करने वाले, आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले और कालाबाजारी कर भ्रष्टाचार कर देश की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने वालों पर यह महत्वपूर्ण चोट साबित होगी और देश सुचिता और ईमानदारी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियों द्वारा नोटबंदी के बारे में जो दुष्प्रचार किया जा रहा है और जनता को उकसाने का प्रयास किया जा रहा उसका कड़ा प्रत्युतर देने के लिए युवा मोर्चा अपनी भूमिका निभाए। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने प्रस्तावित कुछ पार्टियों के बन्द को कालेधन के समर्थन में, आतंकवाद को बढा़वा देने के लिए, भ्रष्टाचार को बढा़वा देने के लिए और समाज विरोधी तत्वों को जो समानान्तर अर्थव्यवस्था चलाकर अपना उल्लू सीधा करते हैं उनको संरक्षण देने के समान है। भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नोटबंदी के बाद स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गई है जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के सभी बैंक और बैंक कर्मचारी बधाई के पात्र है।
यहां डॉक्टर नहीं, खेजड़ी भगाती है कुकर खांसी