बनारस-रामनगर में केबिल कटने से दूरसंचार सेवा ठप

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 12:29 PM (IST)

सोनभद्र ।बनारस में चार स्थानों पर और रामनगर में बीएसएनएल का केबिल कटने से पूरे जिले के मोबाइल फोन और ब्राडबैंड सेवाएं रविवार को दोपहर बाद से अचानक फेल हो गया। यही नहीं बनारस के केबिल कटने का सोनभद्र के जिला मुख्यायल राबट्र्सगंज, दुद्धी, पिपरी समेत जिले के चुनार, अहरौरा आदि गनरों की ब्राडबैंड सेवा ने उपभोक्ताओं के साथ दगा किया। केवल फतहां ओसीलैन से जुड़े कुछ उपभोक्ताओं का ब्राडबैंड सेवाएं चालू रहीं। महाप्रबंधक कार्यालय व नगर के फतहां एक्सचेंज के उपमंडलीय अधिकारी अवधेश तिवारी ने बताया कि शहर के ब्राडबैंड उपभोक्ताओं को अनगढ़ व फतहां की दो ओसीलैन में बांटा गया है। यह ओसीलैन बनारस से भी जुड़ा है। दोपहर बाद अचानक अनगढ़ ओसीलैन से जुडे केबिल बनारस में कट गया। इससे अनगढ़ एक्सचेंज से जुड़े उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पैसे की मजबूरी में करवा रहे हैं नसबंदी ! पढ़े पूरा मामला

एसडीओ तिवारी ने बताया कि खराबी को दूर करने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। काफी देर की मशक्कत के बाद पता चला कि बनारस में केबिल कटा है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि केबिल कहां कहां कटा है। देर रात तक उपभोक्ता बीएसएनएल कार्यालय का चक्कर लगाते रहे। इससे व्यवसायीक प्रतिष्ठानों को आर्थिक नुकशान भी उठाना पड़ा।
अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय