राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्वंतत्रता सेनानी के निधन पर जताया शोक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 12:26 PM (IST)

शिमला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी बिशन दत्त शर्मा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। 91 वर्षीय बिशन दत्त शर्मा का निधन रविवार को प्रातः उनके पैतृक आवास सोलन जिले के कण्डाघाट उपमण्डल के वाकनाघाट के रिश्रीछाणा ग्राम में हुआ। राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकग्रस्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि बिशन दत्त शर्मा महान स्वंत्रता सेनानी थे जिन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल स्वंय स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया अपितु अन्यों को भी विदेशी शासन के विरूद्ध लड़ने के लिए प्रेरित किया। वीरभद्र सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले