ISL-3 : दिल्ली ने गोवा को दी करारी शिकस्त

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 11:53 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली डायनामोज ने रविवार को 18,000 से अधिक समर्थकों के बीच खेलते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे सीजन के अपने 12वें मैच में एफसी गोवा को 5-1 से करारी मात दे दी। दिल्ली के मार्सेलो परेरा ने हैट्रिक लगाई, जबकि रिचर्ड गाड्जे ने शेष दो गोल दागे।

दिल्ली ने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गोवा को हर क्षेत्र में कमतर साबित करते हुए दमदार जीत दर्ज की और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। मैच का पहला गोल हालांकि गोवा के लिए काडरेजा ने किया। लेकिन गोवा ज्यादा देर तक बढ़त कायम नहीं रख सका। 38वें मिनट में परेरा ने फ्री किक पर बहुत ही चतुराई से गोल करते हुए दिल्ली को बराबरी दिला दी। परेरा के गोल की बदौलत दिल्ली मध्यांतर 1-1 से बराबरी पर खत्म करने में सफल रहा।


ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

मध्यांतर के बाद लेकिन दिल्ली ने अपना पूरा दमखम झोंक दिया। परेरा ने मैच के 49वें में अपना और टीम का दूसरा गोल दागते हुए दिल्ली को बढ़त दिला दी। दो मिनट बाद ही रिचर्ड गाड्जे ने परेरा से मिले पास पर भागते हुए 51वें मिनट में गोल दाग दिल्ली की बढ़त 3-1 कर दिया। परेरा ने पांच मिनट बाद ही मैच के 56वें मिनट में गोवा की रक्षापंक्ति और गोलकीपर को छकाते हुए गोलपोस्ट के दाहिनी ओर से चतुराई भरा फील्ड गोल दागा और अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।


टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम

रिचर्ड गाड्जे ने गोवा को सांस लेने की फुर्सत भी नहीं दी और दो मिनट बाद ही 58वें मिनट में पहले वाले गोल के अंदाज में ही गोलपोस्ट के बेहद करीब पहुंचकर गोलकीपर के ऊपर से गेंद को नेट की दिशा दे दी। इस गोल के साथ दिल्ली ने गोवा पर 5-1 की भारी भरकम बढ़त हासिल कर ली जो निर्णायक स्कोर भी साबित हुआ।

पूर्व ब्राजीली मिडफील्डर एलानो ने लिया संन्यास



बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा

रियो डी जनेरियो। मैनचेस्टर सिटी के लिए पेशेवर स्तर पर खेल चुके ब्राजील के पूर्व अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर एलानो ने संन्यास की घोषणा की है। 35 साल के एलानो इस सीजन में ब्राजील के क्लब सांतोस के लिए खेले। हालांकि कोच डोरिवान जूनियर द्वारा युवा खिलाडिय़ों को तरजीह दिए जाने के बाद उन्होंने फुटबॉल से अलग होने का फैसला किया।


आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

सांतोस ने कहा है कि अगले सीजन में एलानो उसके लिए सहायक कोच की भूमिका में दिखेंगे। एलानो ने ब्राजील के लिए कुल 50 मैच खेले। वे पेशेवर स्तर पर शाखतार डोनेट्स्क, मैनचेस्टर सिटी और गालाटासारे के लिए खेले। सांतोस के लिए एलानो ने कुल 321 मैच खेले और 68 गोल किए। 2002 तथा 2004 में उन्होंने क्लब को ब्राजीली सेरी-ए खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

(IANS)

इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10