वजीराबाद-नोएडा के बीच का मार्ग होगा सिग्नल-फ्री

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 11:05 AM (IST)

नोएडा: दिल्ली सरकार उत्तरी दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर मजनूं-का-टीला चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण कर वज़ीराबाद और नोएडा के बीच के मार्ग को सिग्नल-फ्री बनाने की तैयारी में है। पीडब्लयूडी के अनुसार संयुक्त यातायात और परिवहन अवसंरचना केंद्र से उन्हें फ्लाईओवर निर्माण की अनुमति मिल गई है। जो वाहनों की सिग्नल फ्री आवाजाही सुनिश्चित करेगा। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बाहरी रिंग रोड पर मजनूं-का-टीला से मेटकाफ हाउस क्रासिंग तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद वजीराबाद से नोएडा के बीच का मार्ग सिग्लन फ्री हो जाएगा। जिससे यातायात कम बाधित होगा। वजीराबाद से मेटकाफ हाउस तक अभी ट्रैफिक सिग्नल की वजह से घंटों तक जाम रहता है। जिससे आईएसबीटी, नोएडा, गीता कलॉनी की ओर जा रहे वाहनों की आवाजाही धीमी हो जाती है। अधिकारी ने कहा कि हम जल्द ही फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू करेंगे। इससे उत्तम नगर, विकासपुरी, रोहिणी, बुराड़ी और हरियाणा की ओर से आ रहे वाहनों की आवाजाही में भी कम समय लगेगा।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह