आतंक:निर्दोषों को तंग न करे पुलिस:राजनाथ

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 08:43 AM (IST)

हैदराबाद। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आतंकवाद के शक में निर्दोषों को ना सताएं। राजनाथ सिंह ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जब तक ठोस सबूत ना हों तब तक उग्रवाद या आतंकवाद से जुड़े होने के आरोपों को लेकर किसी को भी परेशान न किया जाए। साथ ही राजनाथ सिंह ने एनजीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि जो एनजीओ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि विवादित इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर कार्रवाई करते हुए उनके एनजीओ को 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही उन्होनें कहा कि जो संस्थान लोगों की भलाई का काम कर रहे हैं उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।




बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

राजनाथ सिंह ने पुलि अधिकारियों से ऑनलाइन माध्यमों के द्वारा कट्टरपंथ की ओर मोडऩे की कोशिशों को लेकर भी सचेत रहने को कहा। उन्होंने सभी राज्यों की पुलिस से सायबर सुरक्षा पर भी फोकस करने को कहा है।

राजनाथ ने बताया कि आईएस द्वारा ऑनलाइन दुष्प्रचार के द्वारा आतंकवाद की ओर मोडे गए 67 युवक अभी तक गिरफ्तार किया गया है, जो कि आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे।

अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय