‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता के लिए दबाव में लेखक निर्देशक

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 नवम्बर 2016, 10:50 PM (IST)

‘सुल्तान’ के लेखक निर्देशक अली अब्बास जफर वर्ष 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल ‘टाइगर जिन्दा है’ की पटकथा लिखने में व्यस्त हैं। अली अब्बास जफर इन दिनों इस फिल्म की सफलता के लिए दबाव में हैं। इस बात की पुष्टि हाल ही में उन्होंने पणजी में चल रहे आईएफएफआई के 47वे फिल्म समारोह में पत्रकारों से की। उनका कहना था कि उन पर अभिनेता की आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ एक बार फिर हिट फिल्म देने का दबाव है। वर्ष 2012 में आई कबीर खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया था। 198 करोड का कारोबार करने वाली इस फिल्म की चर्चा एक बार फिर से हुई जब आदित्य चोपडा ने दो माह पूर्व इसके सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि ‘टाइगर जिंदा है’ का निर्देशन कबीर खान नहीं बल्कि अली अब्बास जफर करेंगे जो उनके लिए इस वर्ष की सुपर हिट ‘सुल्तान’ का निर्देशन कर चुके थे। ‘टाइगर जिंदा है’ का लेखन भी अली अब्बास जफर कर रहे हैं।



रणबीर-आलिया बन सकते हैं करीना के सास-ससुर

हाल ही में अली अब्बास जफर ने कहा है कि इस बार दर्शकों को सलमान खान और कैटरीना कैफ का किरदार चौंकाएगा। यह दोनों आपस में प्रेमी नहीं बल्कि विरोधी के रूप में नजर आएंगे। कैटरीना कैफ फिल्म में हैरत अंगेज एक्शन करने के साथ खलनायिका की भूमिका में नजर आएंगी।


सलमान की बात सुन दीपिका हुईं शर्म से लाल

फिल्म के पिछले पार्ट में हमें कुछ देर के लिए ऐसा दिखाने की कोशिश की गई थी कि कैटरीना जो कि एक आईएसआई एजेंट के किरदार में हैं, सलमान से प्यार नहीं करती और उन्हें धोखा दे रही हैं। हालांकि बाद में इसे एक ट्विस्ट के साथ मूवी में क्लियर कर दिया गया। लेकिन ‘टाइगर जिंदा है’ में तो उन्हें एक विलेन का ही किरदार दे दिया गया है।


रिकॉर्ड कीमत में बिके सिंघम-3 के अधिकार, केरल में बना इतिहास

फिल्म के निर्देशक अली जफर ने कहा, ‘मैं लगातार लिख रहा हूं, अपनी सहजवृत्ति के अनुसार। मैंने इस फिल्म को प्रेशर के चलते करने का फैसला लिया। सलमान खान और कैटरीना कैफ को सफलतापूर्वक निर्देशित करना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन मैं आज के राजनीतिक माहौल को देखते हुए एक ज्यादा तर्कसंगत कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं। किरदारों को पिछली कहानी जैसा ही रखा गया है, लेकिन फिल्म की कहानी एक दम नई होगी।
जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को नहीं अपनाया ससुराल ने